Tuesday 7 June 2016

महाराणा प्रताप जयंती

महाराणा प्रताप जयंती, 7 जून 2016


स्वतंत्रता प्रेमी हृदय सम्राट शूरवीर प्रतापी महाराणा प्रताप के गौरवमयी इतिहास से सदा प्रत्येक हिन्दुस्तानी को प्रेरणा मिलती रहे। प्रताप के झण्डे के नीचे मेवाड़ की रक्षा और स्वाधीनता के लिए हिन्दू और मुसलमान दोनो एक होकर हल्दी घाटी के युद्ध में लड़ रहे थे।
प्रताप ने नहीं किया कभी हिन्दू-मुसलमान में भेद, रखी सदा यही टेक
हिन्दुस्तान को सब मिलकर आगे बढ़ाओ, बन हिन्दू-मुस्लिम सब एक

घर-घर यह पाठ पढ़ाओ
प्रताप के आदर्श गुण अपनाओ
मेवाड़ की माटी को सिर पर लगाओ
प्रताप की जयंती को सार्थक बनाओ
हमारे देश का एक नाम हो एक ही हिन्दुस्तान,
तब मिलेगा हमें विश्व में पूर्ण सम्मान !
जागो जागो भाई हिन्दू और मुसलमान,
चल एक रास्ते पर इस महान देश को बनाओं और महान !
! जय भारत माता ! ! जय हिन्द ! ! जय राजस्थान ! ! जय मेवाड़ ! ! जय चित्तौड़ !