Sunday 1 January 2017

नववर्ष 2017

सुख शांति स्मृदि भाईचारे की भावनाओं के साथ नव वर्ष 2017 घर अभिनंदन एवं बधाई!
चितौड़ चरित्र जागृति अभियान
जो बिगड़ी बात बना देते है उन्हें भगवान कहते है।
मुसीबत में किसी के काम आये उसे इंसान कहते है
"नवर्ष 2017 "
मानव शरीर की रचना में सर्वोत्तम गुण है सर्वश्रेष्ठ चरित्र, शरीर हे स्वच्छ जिसमें मन बुद्धि और आत्मा हो पवित्र
नव वर्ष लाये घर-घर खुशियां हजार,
मिटा सब बुराईयां देश की प्रियजन दिखाओं चमत्कार
आदरणीय चितौड़वासी भाई-बहनों,
वर्ष 2017 आया है सब को अच्छा पढाओं
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाओं
जय हिन्द!
  1. आज अन्तराष्ट्रीय नव वर्ष 2017 के शुभागमन पर हार्दिक मंगल शुभ-कामनाएं व अभिनन्दन कि प्रत्येक भाई- बहन अपने परिवार सहित हर्ष उल्हास भरे गांव-शहर के हरे भरे स्वस्थ शुद्ध वातावरण में रहते हुये आनन्दपूर्वक आपसी सहयोग से देश के विकास पथ पर अग्रसित होते रहें व विश्व बंधुत्व की भावना से कार्य करते रहें।
  2. हम चित्तौड़वासी सौभाग्यशाली हैं कि हमें विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग की परछाई में निवास करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसके साथ हमारा कर्तव्य है कि इसकी विरासत में मिलें महान गुण - शक्ति, भक्ति, शौर्य, यश - वैभव, गौरव, जौहर, स्वाभिमान, त्याग, मर्यादा आदि की रक्षा करते हुए हम विविध प्रकार की आधुनिक बुराईयों से दूर रह कर चित्तौड़गढ़ क्षेत्र की शान व गरिमा को जनाये रखें जिससे चित्तौड़ आये लाखों पर्यटक खुश होकर यहां की महानता का और अधिक गुणगान कर चित्तौड़ वासियों का सम्मान बढ़ायेगें आपसे ओर भी अपेक्षाऐ है कि-