Thursday 12 November 2015

पर्यावरण बचाओ अभियान

जनहित अभियान सं. 10 
राष्ट्रीय महान शुभ त्यौहार दीपावली पर सत सत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

दिवाली है बड़ा रोशनी का त्यौहार 
खुशिया दे गरीब-अमीर को कई हजार 
फटाके, बम हैं जहरीले प्रदूषण के औजार
अपनाओं नही इनकों, दो केवल बधाई बार बार 

| श्री राम व माता सीता का मिले आशीर्वाद माई लक्ष्मणजी का हो सहयोग-जीवन में खुशियों का बना रहे सदा योग! 

सम्मानीय चित्तौड़वासियों,
दीपावली के महान पर्व पर ढेरों बधाई व अभिनन्दन !
 हमारे महान् प्रिय भारत देश में त्यौहारों का प्रत्येक देशवासी के मूल्यवान जीवन में अत्यन्त महत्व है, जिन्हें अवश्य ही बड़े भाईचारे व खुशी से मनाना चाहिए। त्यौहार के दिन किसी प्रकार का कोई भेदभाव व दुर्भावना किसी के प्रति नहीं होनी चाहिए और बल्कि सदा-सदा निरंतर सच्चे दिल से हर एक इंसान की भलाई सोचनी चाहिए जिससे आपसी स्नेह प्रेम बना रहे। कृपया सोचियेः
•पहला कि दीपावली के दिन जितनी टनों मिठाईं जीवन में मिठास भरती है, उतनी ही टनों आतिशबाजी,फटाके,बम से निकली जहरीली हवा व खतरनाक आवाज प्रदूषण फैला कर जीवन में कड़वाहट भर कई हमारे बच्चे व भाई-बहन को अस्पताल के दरवाजे पर पहुंचा देती है। कई कुछ का तो जीवन सदा के लिए बर्बाद हो जाता हैं। दूसरा कि अधिकतर आतिशबाजी का सामान विदेश से चीन करोड़ों का व्यापार के लालच में भारत भेज रहा है जो अधिक जहरीले है व घटिया किस्म के हैं। इससे दो तरफा भयानक नुकसान हो रहा है-एक तो बड़े दर्द भरे प्रदूषण से स्वास्थ्य हानि और हमारे से ही पैसा कमा कर चीन अपने आप को विश्व में।

आर्थिक ताकत बन तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर हमें मूल से खतम करने पर तुला है। क्या आप चीन को ताकतवर बनाना चाहेंगे ? कृपया बच्चे, किशोर,E युवा व वयस्क मिलकर दिवाली मनाने का सही उचित तरीका अपनायें और हमारे मूल्यवान पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभावें। धन्यवाद!
! जयहिन्द ! जय राजस्थान ! जय चित्तौड़ ! अरावली जल एवं पर्यावरण सेवा संस्थान
(चित्तौड़ीखेड़ा, चित्तौड़गढ़ (राज.)) आँ. भगतसिंह तंवर (तोमर) ।
श्रीमती देवेन्द्राकवर पूर्व चीफ इंजीनियर, अध्यक्ष
समाज उत्थान कार्यकर्ता +91 9413315843
| 01472-235710 | | कृपया पढे, पढावें और अभियान पत्र को फाड़े नही व फेंके नहीं। शुभ दीपावली 11 नवम्बर 2015
। श्री देवनारायण प्रिन्टर्स-9252534608, 12000 प्रतियां